शाहरुख खान अपने फैंस के दिल में राज करते हैं, उनके चाहने वालों की लिस्ट कितनी लंबी है ये तो खुद शाहरुख भी नहीं हैं। किंग खान ने फैंस आए दिन सोशल मीडिया के जरिए उनको तरह तरह के मैसेज शेयर तरह रहते हैं। लेकिन अब एक फैंन दो मैसज शेयर किया है उससे वह इमोशनल हो गए हैं।
अमृत नामक एक शख्स पिछले 150 दिनों से लगातार ट्वीट्स कर रहा था। वह अपने हर ट्वीट में शाहरुख को टैग भी कर रहा था। शाहरुख ने उनके एक वीडियो का जवाब दिया। ट्वीट के वीडियो में अमृत कहते नजर आ रहे हैं कि वह वीकेंड पर घर आया हुआ है। वीडियो में अमृत के अलावा उनके डिसेबल्ड भाई राजू और उनकी मां नजर आ रही हैं।
वीडियो के जरिए अमृत ने बताया कि उनका बड़ा भाई राजू शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन है। साथ ही वह किंग खान से राजू से मिलने की गुजारिश भी करता है। साथ ही अपनी मां को वाीडियो में शामिल होने को कहता है लेकिन साफ लगता है कि शाहरुख खान के जवाब ना देने से वह खासा नाराज हैं।
अब अमृत के ट्वीट का जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा कि सॉरी अमृत, मैंने आपका वीडियो नहीं देखा था। मम्मी जी को मेरा नमस्कार कहना। मैं जल्द ही राजू से बात करूंगा। इस ट्वीट से कहीं ना कहीं शाहरुख के इमोशन भी सामने आए।
वीडियो में जो शख्स अपने भाई की बात कर रहा है वह फैन दिव्यांग है। किंग खान के इस पोस्ट से यह साफ जाहिर होता है कि वह अपने फैंस का कितना ख्याल रखते हैं।
शाहरुख खान इन दिनों बदला फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है। फिल्म को गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।