बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अब एक नई फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ काम करने वाले हैं। इस फिल्म में वे एक्टर नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर काम करेंगे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे। शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म का नाम 'बॉब बिस्वास' (Bob Biswas) होगा।
फिल्म 'बॉब बिस्वास' (Bob Biswas) का ऐलान शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन दोनों ने ही अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा गौरी खान, सुजॉय घोष, गौरव वर्मा और दिया अन्नापूर्णा घोष भी काम करेंगे।
शाहरुख खान ने अपने ट्वटर अकाउंट पर ये ट्वीट किया है...
अभिषेक बच्चन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए फिल्म 'बॉब बिस्वास' की जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है... 'अपनी अगली फिल्म 'बॉब बिस्वास' के लिए काफी उत्साहित हूं। इसके शुरू होने का इंतजार नहीं हो रहा। इस फिल्म में अपने पसंदीदा कलाकार शाहरुख खान, गौरी खान, सुजॉय घोष, गौरव वर्मा और दिया अन्नापूर्णा घोष के साथ काम कर रहा हूं।'