कोरोना वायरस की जंग इस वक्त पूरा विश्व लड़ रहा है। भारत में भी ये वायरस तेजी से फैल रहा है।देश में अबतक कोरोना से 12 हजार से लोग संक्रमित हैं। ऐसे में देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा रहा है। वहीं हर कोई अपने घरों में बंद है। सेलेब्स भी लोगों को आगाह करते लगातार नजर आ रहे हैं। सेलेब्स इन दिनों लॉकडाउन के कारण घरों में कैद हैं। ऐसे में एक्टर शाहिद कपूर अपने फैंस के लिए लगाकार वीडियोज और फोटोज शेयर कर रहे हैं।
शाहिद को अच्छे से पता है कि फैंस से कैसे कनेक्ट हुआ जाए वह इसका कोई मौका भी नहीं छोड़ते हैं। शाहिद इन दिनों पत्नी मीरा के साथ निजी वक्त गुजार रहे हैं। इसका प्रूफ हाल ही में खुद शाहिद ने दिया है। शाहिद ने एक खास वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शाहिद कपूर ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में शहीद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ हैं। वीडियो नें देख सकते हैं कि मीरा बेड पर अपने मोबाइल के में बिजी हैं तो वहीं शाहिद वीडियो बनाते हुए कहते हैं।
शाहिर मीरा को सेक्सी सेक्सी बुलाते हैं और मीरा को दिखाते हैं। शाहिद के इस वीडियो पर मीरा ने कमेंट करते हुए लिखा इसका बदला मेल द्वारा लिया जाएगा।साथ ही शाहिद ने कैप्शन में लिखा हैं कि हम दोनों हर दिन बड़े और समझदार होते जा रहे हैं।