बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान गुरुवार को मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बेटे आर्यन खान से मिलने पहुंचे। SRK सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर ऑर्थर जेल पहुंचे और विजिटर लाइन से होते हुए अंदर गए। ये पहली बार है जब शाहरुख जेल में बंद आर्यन खान से मिलने पहुंचे हैं और लगभग दस से पंद्रह मिनट वे अपने बेटे मिले।
अपने बेटे से मिलने के बाद शाहरुख ने मीडिया से कुछ नहीं कहा। आपको बता दें कि सेशन कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। आर्यन के वकील ने अब बॉम्बे हाईकोर्ट में जमान याचिका को दायर किया है।
इस समय खान परिवार अपने मुश्किल दौर से गुजर रहा है। सेशन कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन को अभी जेल में ही रहना होगा। जमानत के लिए अब खान परिवार की उम्मीदें हाईकोर्ट पर टिकी हुई हैं। ड्रग्स मामले में आर्यन को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।