कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जल्द एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में दोनों स्टार्स ने इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग पूरी की है। सारा अली खान ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और बताया था कि वो ये यादें जिंदगीभर संभालकर रखेंगी।
सारा और कार्तिक फिल्म से जुड़ी कई फोटो शेयर कर चुकी हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने एक रोमांटिक फोटो सारा और कार्तिक ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो के साथ ही इशारों इशारों में डायरेक्टर ने फिल्म का नाम भी फैंस के सामने पेश कर दिया है।
इम्तियाज अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ये फिल्म की ऑक्सीजन हैं, जो #आजकल को सांस देती हैं। इस पोस्ट से कयास लगाया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम आजकल होने वाला है।हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।