हरियाणवी सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी अपने डांस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। सोशल मीडिया पर सपना के फैंस की तादाद भी बड़ी मात्रा में है। यही वजह है कि फैंस के दिलों पर राज करने वाली डांसर सपना चौधरी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। लोग बेसब्री के साथ सपना के नए गाने का इंतजार करते हैं। रिलीज होते ही सपना के गानों की डिमांड आसमान छूने लगती है।
डांस के अलावा सपना अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं। सपना का एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम रील्स पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी बुलेट राइड करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी इस वीडियो में बहुत ही कूल अंदाज में बाइक चला रही हैं और ब्लैक टीशर्ट और स्काई ब्लू जींस में नजर आ रही हैं। सपना चौधरी के पीछे उनके भाई भी बैठे हुए हैं और सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagramchloooo bullet chlayee 🏍... #bulletlovers❤️ #ghumi #gedi #desiqueen #beingdesi #thanknamnahai😂
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on
यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा 'चांद मेरा घूंघट की ओठ में....'
वहीं इन दिनों उनका एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सपना चौधरी का गाना 'चांद मेरा घूंघट की ओठ में....' यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो को अबतक लाखों बार देखा जा चुका है। बेहद ही सिंपल लुक में नजर आ रही सपना फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही है। सपना का यह सीधा-सादा अंदाज फैंस को खूब भा रहा है और वह सोशल मीडिया पर लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं।
फैंस बार-बार देख रहे गाना
गाने में सपना काफी खूबसूरत लग रही हैं। यह एक ठेठ हरियाणवी गाना है जिसे हरियाणवी गानों के मशहूर सिंगर राज मवर ने इस गाने को गाया है और नवीन विशु ने इसे लिखा है। सोनोटेक पंजाबी यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किए गए इस गाने को यू-ट्यूब पर फैंस बार-बार देख रहे हैं। पूरे गाने में सपना चौधरी अपने चेहरे से घुंघट को नहीं हटाती हैं। सपना का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।