25 जनवरी को रिलीज हुई निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कलेक्श कर रही है। रिलीज के दसवें दिन भी इस फिल्म ने अपने कलेक्शन ग्राफ को गिरने नहीं दिया। फिल्म अब तक कुल 192 करोड़ 50 लाख रुपये कमा चुकी है। दसवें दिन 'पद्मावत' ने रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। एक्सपर्ट की माने तो फिल्म रविवार रात तक 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है। इस मामले में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े सोशल मीडिया पर साझा किए।