बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं। ऐसे में हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा है। यही नहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर लगातार संजय दत्त के लिए दुआ मांग रहे हैं। मालूम हो, हाल ही में संजू बाबा ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया था कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अपने काम से ब्रेक ले रहे हैं।
वहीं, अब ये खबरें सामने आ रही हैं कि संजय दत्त मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए विराम लेने से पहले अपनी आने वाली फिल्म 'सड़क 2' की डबिंग पूरी करेंगे। फिल्म के निर्माण से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'वह (दत्त) अवकाश पर जाने से पहले डबिंग का काम पूरा करेंगे। बहुत थोड़ा सा काम बचा हुआ है जिसे वह पूरा कर रहे हैं।'
पिछले सप्ताहांत पर सांस लेने में तकलीफ होने पर दत्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को छुट्टी दे दी गई थी। घर आने के एक दिन बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर वक्तव्य जारी कर प्रशंसकों से अनुरोध किया था कि उनके स्वास्थ्य को लेकर कयास न लगाए जाएं। दत्त को फेफड़े का कैंसर होने की अफवाहें हैं और उन्होंने इस बाबत अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।
बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने संजय दत्त को फाइटर बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। यह तस्वीर उनकी और संजय दत्त की फिल्म दौड़ की है। तस्वीर को शेयर करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने लिखा- 'संजय दत्त के बारे में सुनकर हैरान हूं, उन्हें लंग कैंसर होने की खबर मिली। लेकिन वह एक फाइटर हैं, उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और वह इस कठिन दौर को खत्म कर देंगे। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।'
यही नहीं, दिग्गज अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी गुरुवार को एक दिल को छू लेने वाला ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'परेशान करने वाली खबर। संजय दत्त के लिए प्रार्थना करें जो एक फाइटर हैं क्योंकि उनकी पत्नी मान्यता व परिवार का कहना है कि वो विजेता बनकर ही वापस लौटेंगे। आमीन। वह देश के पसंदीदा, अभिनेता, सांसद, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता, एक सच्चे राष्ट्रवादी, दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त के बेटे हैं। मैं आपके सुगम और तेज सुधार के लिए प्रार्थना करता हूं। भगवान भला करे। परिवार को ढेर सारा प्यार।'
(भाषा इनपुट के साथ)