लाइव न्यूज़ :

सना खान ने शोबिज इंडस्ट्री छोड़कर इसलिए चुना हिजाब, पूर्व अभिनेत्री ने डिप्रेशन को लेकर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 25, 2022 14:02 IST

सना खान ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो फीचर फिल्मों और टेलीविजन शो में दिखाई देने लगीं। उन्होंने 5 भाषाओं में 14 फिल्मों में अभिनय किया है और 50 से अधिक विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। वह 2012 में रियलिटी शो बिग बॉस 6 में एक प्रतियोगी थीं और फाइनलिस्ट बनीं।

Open in App
ठळक मुद्देसना खान ने 2020 से मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया था।उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी कर सकती थी और वह सब कुछ जो मैं चाहती थी लेकिन एक चीज जो गायब थी वह थी- मेरे दिल में शांति।सना और पति अनस सैयद हाल ही में एक साथ हज पर गए थे।

मुंबई: बॉलीवुड और फिल्मी जगत को अलविदा कह चुकीं सना खान ने हाल ही में शोबिज इंडस्ट्री से दूर जाने की वजह बताई। सना ने साल 2020 में शोबिज इंडस्ट्री को अलविदा कहा था। सलमान खान-स्टारर जय हो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं सना अब हिजाब पहनती हैं। सना ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया जिसमें सना ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल क्यों बदली और फिल्में छोड़ दीं।

हाथों में मेहंदी लगाए काले रंग के बुर्के में दिखीं सना वीडियो में कहती हैं, "मेरे पिछले जीवन में बेशक मेरे पास नाम, शोहरत, पैसा सब कुछ था। मैं कुछ भी कर सकती थी और वह सब कुछ जो मैं चाहती थी लेकिन एक चीज जो गायब थी वह थी- मेरे दिल में शांति। मैं ऐसी थी कि मेरे पास सब कुछ है लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं? यह बहुत कठिन था और अवसाद के दिन थे, अल्लाह के संदेश के दिन थे कि मैं उनके संकेतों के माध्यम से देख सकती थी।"

उस साल के बारे में बात करते हुए जिसने उनकी जिंदगी बदल दी सना ने कहा, "2019 में मुझे आज भी याद है, रमजान के दौरान मैं सपने में कब्र देखा करती थी। मुझे एक जलती हुई, धधकती कब्र दिखाई देती थी और मैं खुद को कब्र में देख सकती थी। मैंने खाली कब्र नहीं देखी, मैंने खुद को देखा। मुझे लगा कि यह संकेत है कि अल्लाह मुझे दे रहे हैं कि अगर मैं नहीं बदली तो यही मेरा अंत है। इससे मुझे थोड़ी घबराहट हुई। जो बदलाव हो रहे थे, मुझे आज भी याद हैं। मैं सभी प्रेरक इस्लामी भाषण सुनती और एक रात मुझे कुछ बहुत सुंदर पढ़ना याद आया।"

उन्होंने कहा, "में कहा गया है कि आप नहीं चाहते कि आपका आखिरी दिन हिजाब पहनने का आपका पहला दिन हो। यह कुछ ऐसा है जिसने मुझे बहुत गहराई से छुआ।" ये कहते हुए सना खान रोने लगीं। जिंदगी में हमेशा के लिए हिजाब पहनने का वादा करते हुए सना ने कहा, "अगली सुबह मुझे याद आया कि मैं उठी और वह मेरा जन्मदिन था। मैंने पहले बहुत सारे स्कार्फ खरीदे थे। मैंने टोपी अंदर रखी, दुपट्टा पहना और मैंने खुद से कहा कि मैं इसे फिर कभी नहीं हटाऊंगी।"

उन्होंने 2020 से मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया था। सना और पति अनस सैयद हाल ही में एक साथ हज पर गए थे। उन्होंने एक बदले हुए व्यक्ति के रूप में धार्मिक यात्रा पर जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा, "मुझे खुशी है कि अब जब मैं बदल गया हूं, तो मैं वापस नहीं जाऊंगा और अपना अबाया (हिजाब) निकाल कर फेंक दूंगा।" 'धन धना धन गोल', 'बिल्लो रानी' जैसे डांस आइटम गानों से सुर्खियां बटोरी। उन्होंने जय हो, वजह तुम हो और टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में काम किया है।

टॅग्स :टेलीविजन इंडस्ट्रीहिन्दी सिनेमा समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम