कोरोना वायरस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन दो हफ्ते और बढ़ा दिया गया हैं। अभी भी देश में लॉकडाउन का कारण ही कुछ हद तक स्थिति संभली हुई है। कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। ऐसे में सरकार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर मदद कर रही है।
सलमान खान की बात करें तो वह लगातार लोगों की अलग अलग तरीके से मदद करते नजर आ रहे हैं। सलमान लगातार अलग अलग तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि जिससे सलमान को गुस्सा आ गया। मामला उनके प्रोडेक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स से जुड़ा है।
दरअसल सलमान खान प्रोडेक्शन कंपनी के नाम पर कोई झूठी कास्टिंग का दावा कर रहा है। इसे लेकर ही सलमान ने सफाई दी है और साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।
सलमान खान ने ट्विटर के जरिए इस बार की जानकारी दी है। सलमान ने ट्विटर पर मैसेज में लिखा है कि यह इस बात को स्पष्ट करने के लिए है कि न तो मैं और न ही सलमान खान फिल्म्स वर्तमान में किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हमने अपनी आगे की किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है। कृपया इससे संबंधित आपको मिले किसी भी ईमेल या मैसेज पर भरोसा न करें। अगर कोई भी पार्टी किसी भी अनधिकृत तरीके से SKF या मेरे नाम का झूठा इस्तेमाल करते हुए पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सलमान अपने पिता सलीम खान और मां सलमा ख़ान के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहते थे। इस वजह से वह लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकें।
लेकिन इस खबर पर सलमान खान के करीबी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है। करीबी के मुताबिक सलमान अभी भी अपने फॉर्म हाउस पर ही हैं और मुंबई नहीं लौटे हैं। लॉकडाउन से पहले समलान खान ‘राधे’ की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। ऐसे में सलमान खान अपने फॉर्म हाउस आ गए, क्योंकि वह वहां कुछ समय बिताना चाहते थे। इसके बाद मार्च में पहली बार देश में लॉकडाउन होने की घोषणा हुई और तब से उन्हें यही रहना पड़ा।