सलमान खान का सुपरहिट शो बिग बॉस-13 का पहला वीकेंड का वार एपिसोड बेहद जबरदस्त रहा। इस शो के पहले वीकेंड में हिना खान की घर में एंट्री हुई। इस एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों की अनोखे अंदाज में जमकर क्लास भी लगाई। इतना ही नहीं, शो में सलमान ने घरवालों को एक बेहद ही मजेदार गेम खेलने का ऑफर दिया।
गेम का नाम 'गलतफहमी का गुब्बारे
सलमान खान ने घरवालों को जिस गेम का ऑफर दिया था इस गेम को 'गलतफहमी के गुब्बारे' नाम दिया गया। इस गेम से सभी घर वाले जितनी मस्ती किए उतना ही एक दूसरे पर कई सारे इल्जाम लगाकर अपनी-अपनी गलतफहमियों को दूर किया। घर में आते ही सबसे पहले वह आरती सिंह को लेकर कहते हैं कि आरती को मेरी बातों का असर हुआ है। इस के बाद सलमान एमटीवी के जरिए घर के सदस्यों से बातचीत करना शुरू करते हैं। घर के सदस्यों से मिलते ही सलमान अबू मलिक के साथ मस्ती करते हैं और उनके गाने की तारीफ करते हुए उनके मजे लेते हैं।
पंजाब की कटरीना के साथ सलमान की मस्ती
सलमान ने पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल के साथ काफी मजाक किया। शहनाज ने अपने भोलेपन से सलमान खान का दिल जीत लिया था। सलमान खान ने शो में बोला कि तुम पंजाब की कैफरीना कैफ से मुंबई की कैटरीना कैफ बन गई हो।
शेफाली ने सिद्धार्थ डे के लिए लिखा लव लेटर
शो में घरवालों ने एक दूसरे के लिए कुछ लेटर लिखे थे। सलमान खान ने शो में शेफाली के लिए कुछ लेटर पढ़े हैं, जो कि घरवालों ने लिखा है। सलमान खान ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला और पारस के लिए किसी भी घरवालों ने कोई भी लव लेटर नहीं लिखा हैं। वहीं शो में शेफाली ने सिद्धार्थ डे के लिए लव लेटर लिखा है।