कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। सलमान के लिए एक दुख की खबर आई है। सलमान के परिवार के एक सख्श की मौत हो गई है जिससे पूरा परिवार दुख में डूबा है। सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का निधन हाल ही में हो गया है।
सलमान खान ने खुद भतीजे के निधन की सूचना दी है। सलमान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस पर मुहर लगाई है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर अब्दुल्लाह के साथ एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की और इमोशनल पोस्ट लिखा। सलमान ने लिखा कि हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे।
अब्दुल्लाह का बॉलीवुड इंडस्ट्री से डायरेक्ट कोई कनेक्शन नहीं था, लेकिन वे सलमान के साथ कई फोटोज और वीडियोज में नजर आते थे। खबर के अनुसार वह काफी दिनों से कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि फेफड़ों के संक्रमण के कारण अब्दुल्लाह की मौत हुई है। अब्दुल्लाह सलमान के फिटनेस इनिशिएटिव बीइंग स्ट्रॉन्ग में भी पार्टनरशिप में थे।