Salman khan Movie Sikandar Teaser: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हो गया है। सलमान खान के फैंस सांसे थाम कर सिकंदर के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है। कैप्शन में सलमान ने लिखा है, 'जो दिलों पर करता है राज, वो आज कहलता है सिकंदर', जैसे ही टीजर शुरू होता है आवाज आती है 'दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब'।
इसके बाद फिर आवाज आती है, 'अपने आप को बहुत बड़ा सिकंदर समझता है, इंसाफ दिलाएगा तू'?, फिर सलमान खान कहते हैं 'इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं, कायदे में रहो फायदे में रहोगे'। फिल्म में जमकर एक्शन देखने को मिलने वाला है टीजर में सलमान खान फुल एक्शन करते और दुश्मनों का बैंड बजाते नजर आ रहे हैं, टीजर में आखिर में सलमान दोनों हाथों में भाले लिए खून में लथपथ नजर आते हैं।