बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) का 'हुड़ हुड़' (Hud Hud Song) गाना आज रिलीज हो गया है। हालांकि अभी तक इस गाने का वीडियो सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो भी जल्द सामने आ जाएगा। सल्लू मियां की फिल्म दबंग 3 की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के कुछ टीजर और पोस्टर्स सामने आ चुके हैं और अब दबंग 3 का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है।
दबंग 3 (Dabangg 3) के इस गाने को दिव्या कुमार, शबाब सबरी, साजिद ने अपनी आवाज दी है। वहीं इस गाने के बोल जलीस शेरवानी ने लिखे हैं। 'हुड़ हुड़' (Hud Hud Song) को साजिद वाजिद ने संगीत दिया है। इस गाने को सुनकर आपको दबंग सीरीज के बाकी गानों की याद आ जाएगी और आप भी 'हुड़ हुड़' (Hud Hud Song) सुनकर इसका सिग्नेचर स्टेप करने लगेंगे।
बता दें कि दबंग 3 (Dabangg 3) में सलमान खान (Salman Khan) इस बार सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर के साथ भी रोमांस करते हुए दिखेंगे। ये फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है।