हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार से भला कौन रूबरू नहीं है। दिलीप कुमार को लेकर उनके बीमार होने की खबरें कई बार आ चुकी हैं। ऐसे में एक बार फिर से एक्टर की तबियत खराब होने की खबर सामने आई है। हाल ही में एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन अब एक्ट्रेस और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया है कि उनकी तबियत कैसी है।
सायरा बानो ने दिलीप कुमार की तबीयत के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें किस वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर एक वॉयस मैसेज पोस्ट किया है।
सारा ने ऑडियो वीडियो में बताया है कि मुझे आपको बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि दिलीप साहब की तबियत अब काफी बेहतर है। उन्हें काफी वक्त से पीठ में तेज दर्द था।
बकौल सायरा बानो- 'हमें उन्हें चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल ले गए। उनका चेकअप हुआ और वह घर वापस लौट आए। भगवान की कृपा से और आप सभी की दुआ से अब सब कुछ बिल्कुल ठीक है। हम आपके आभारी हैं।
अभिनेता दिलीप कुमार का जन्मदिन 11 को होता है। बीते साल ही दिलीप कुमार 97वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम कलाकारों मे उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। इस खास मौके पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लदंन ने उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित कर इस मौके को और भी खास बना दिया।