सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। सारा अपनी एक खास पहचान भी बना चुकी हैं। अब सारा के बाद उनके भाई और सैफ के बेटे इब्राहिम का पर्दे पर आने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इब्राहिम ने एक फोटोशूट करवाया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस फोटोशूट में इब्राहिम का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।
हाल ही में इब्राहिम ने अपना प्रोफेशनल फोटोशूट करवाया है। ये फोटोशूट वायरल हो रहा है। इब्राहिम के इस फोटोशूट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस उनको सैफ का फोटोकॉपी बता रहे हैं। इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) इस फोटोशूट में अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।
फोटोशूट की एक फोटो में जहां वह नेकलेक व्हाइट टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी में ब्लैक हुडी में नजर आ रहे हैं। साथ ही एक फोटो में वह अपने किसी दोस्त के साथ भी नजर आ रहे हैं। इब्राहिम का ये अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है यही कारण है कि वह इस पर कमेंट कर रहे है।
आपको बता दें कि इब्राहिम अली खान ने धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल ने अपनी पढ़ाई की है। हालांकि, उनके करियर को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि बॉलीवुड में एंट्री करेंगे या फिर किसी और फील्ड में जाना पसंद करेंगे। क्योंकि वह अक्सर क्रिकेट खेलते भी नजर आते हैं।