कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए और फैलने से रोकने के लिए अब पूरा देश 21 दिन तक पूरी तरह से बंद रहेगा। इस अहम बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए दी है। मंगलवार रात 12 से 14 अप्रैल तक देश भर में लॉकडाउन रहेगा। पीएम मोदी के इस फैसले पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने ट्वीट किया है। ऐसे में ऋषि कपूर से एक यूजर ने सवाल किया है।
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से एक शख्स ने ऐसा सवाल किया है, जिस पर एक्टर ने उनको खरी-खोटी सुना दी है। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। ऋषि सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। वह एक मुद्दे पर सोशल मीडिया में खुलकर राय रखते हैं।
21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद एक यूजन ने बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर से सवाल किया है। ऋषि से पूछा है कि दारू का कोटा फुल है ना चिंटू चाचा। यूजर के इस सवाल पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor ) ने अपने अंदाज में जवाब दिया। एक्टर ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, "ये एक और इडियट। ऋषि के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।