मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की गिनती बॉलीवुड के स्टार कपल्स में होती है, जिनकी शादी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। ऐसे में आए दिन आलिया और रणबीर की शादी की नई तारीखें अक्सर ही सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में एक बार फिर ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि ये स्टार कपल अप्रैल 2022 में शादी के पवित्र बंधन में बंध सकता है। ऐसे में रणबीर की बुआ रीमा जैन का उनकी शादी को लेकर बयान सामने आया है।
पिंकविला की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जैन ने कहा, "मुझे अभी इसके बारे में जानकारी नहीं है। उनकी शादी होगीं लेकिन कब होगी मुझे इसके बारे में नहीं पता। वो लोग खुद ही तय करेंगे और तब आप सबको अचानक से इसके बारे में पता चल जाएगा।" वहीं, अप्रैल में शादी को लेकर जब रीमा जैन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हम लोगों ने कुछ तैयारी ही नहीं की है तो शादी कैसे इतनी जल्दी होगी। ये मेरे लिए भी हैरानी वाली बात होगी अगर वो दोनों इतनी जल्दी शादी करने वाले हैं। शादी तो होने वाली है, लेकिन मुझे नहीं पता कि कब होगी।"
वहीं, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की वजह से काफी व्यस्त हैं। बता दें कि आलिया की हाल ही में फिल्म आरआरआर रिलीज हुई है। इसके अलावा वो जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, डार्लिंग्स, ब्रह्मास्त्र और जी ले जरा में नजर आने वाली हैं। वहीं, रणबीर भी ब्रह्मास्त्र, शमशेरा और एनिमल में नजर आने वाले हैं।