KGF 2 फिल्म के मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। अब 'केजीएफ 2' की रिलीज डेट सबके सामने आ गई है। खुद सुपरस्टार यश ने रिलीज डेट का एलान कर दिया है। फिल्म 'केजीएफ 2' की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट टाल दी गई है।
"यश" ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी:
यश ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर और रिलीज डेट फैंस के साथ शेयर किया है। यश ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगी, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा। हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आएंगे। ' यश का यह पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
संजय दत्त ने पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए बताई रिलीज डेट:
इस पोस्ट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। इस पोस्टर को साझा करते हुए संजय दत्त ने खास कैप्शन देते हुए केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट बताई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगीं, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा। हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में उतरेंगे।'
KGF चैप्टर 1 के बाद से ही दर्शकों चैप्टर 2 का इंतजार:
'केजीएफ चैप्टर 1' देखने के बाद दर्शकों में 'केजीएफ चैप्टर 2' के लिए बहुत उत्साह है। काफी समय से इंतजार हो रहा है कि निर्माता पहले चैप्टर में खत्म हुई कहानी से आगे की कहानी कब बताएंगे? जानकारी के मुताबिक फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के निर्माताओं ने यश और संजय दत्त के बीच एक्शन दृश्यों को फिल्माने के लिए हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में एक बड़े सेट बनाया गया है।
"जी ग्रुप" ने खरीदे हैं KGF 2 के सैटेलाइट राइट्स:
बीते दिनों फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर आई। इसकी सभी दक्षिण भाषाओं कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम के वर्ल्डवाइड सैटेलाइट अधिकार जी ग्रुप ने हासिल कर लिए हैं। फिल्म के मुख्य अभिनेता यश ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।