रीमा लागू 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में मां के किरदारों में अपनी एक अलग ही पहचान स्थापित की। बहुत कम लोग जानते होंगे रीमा फिल्मों में आने से पहले 10 साल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी की थी। इस दौरान वह थिएटर भी करती रहती थीं। बतौर कलाकार रीमा बैंक की नौकरी के दौरान इंटर-बैंक कल्चरल कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रहती थीं। और अपने अभिनय के लिए खूब वाहवाही लूटतीं। और जब फिल्मों में मां के रूप में दिखीं तो श्रीदेवी तक को भय हो गया था।
फिल्मों में पहली बार जूही की बनी मां
रीमा साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म कयामत से कयामत तक में पहली बार मां का रोल किया था। उस फिल्म में जूही चावला की मां बनी थीं। इसके बाद वह साल 1989 की फिल्म मैंने प्यार किया और 1991 की फिल्म साजन में सलमान खान की मां के रोल में दिखीं। ये दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थीं जिससे एक्ट्रेस को देशभर में फेम हासिल हो गया। इस वक्त रीमा एक स्थापित एक्ट्रेस बन चुकी थीं। हर कोई उनके अभिनय की तारीफ करता।
श्रीदेवी ने कटवा दिए थे कई सीन
साल 1993 में संजय दत्त और श्रीदेवी स्टारर फिल्म गुमराह रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रीमा श्रीदेवी की मां के रोल में थीं। जिसके मुकेश भट्ट डायरेक्टर थे। शूट के बाद फिल्म जब एडिटिंग टेबल पर पहुंची तो श्रीदेवी ने रीमा की बेहतरीन परफॉर्मेंस देख हौरान हो गईं। उनको यह डर सताने लगा कि कहीं उनका परफॉर्मेंस रीमा के आगे फीका न पड़ जाए। श्रीदेवी इसी डर की वजह से मुकेश भट्ट को फोन किया और रीमा के कई सीन कटवा दिए। डायरेक्टर महेश भट्ट और प्रोड्यूसर यश जौहर से उनका सीन कम करना नहीं चाहते थे। लेकिन मजबूरी में उन्हें ये सब करना पड़ा।