बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी अपने एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ट्विटर एक तस्वीर साझा करते हुए पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। लोगों ने तस्वीर के लिए लिखी गई कैप्शन पर अभिनेता को खूब तलाड़ लगाई। बात बढ़ी तो उन्होंने माफी मांगते हुए ट्वीट को डिलीट कर दिया।
इस बीच अभिनेता ने कहा कि उस ट्वीट के लिए उन्हें धमकीभरे संदेश मिल रहे हैं। रणवीर शौरी ने संदेशों का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। रणवीर शौरी ने उस ट्वीट में क्या लिखा था, खुद ही पढ़िए- 'उन्हें कंडोम इस्तेमाल करना चाहिए था।'
इस अमर्यादित भाषा के लिए अभिनेता ने माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा- कैप्शन के लिए मेरे द्वारा अनुपयुक्त भाषा का उपयोग किए जाने के कारण मूल ट्वीट को हटा दिया गया है। क्षमा करें यदि इसके उपयोग से किसी को ठेस पहुंची हो। मेमे (तस्वीर) को एक नए कैप्शन के साथ रीपोस्ट किया जाएगा।
यही नहीं रणवीर शौरी ने पीएम मोदी की भी एक तस्वीर साझा करते हुए गाली का इस्तेमाल किया था। उस वजह से भी उन्हें काफी भलाबुरा बोला जा रहा है। रणवीर शौरी ने कहा वो गाली पीएम के लिए नहीं है। मगर लोग इस ट्वीट में इस्तेमाल हुई अमर्यादित भाषा को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया।
पोस्ट पर लोगों की टिप्पणियों पर जवाब देते हुए शौरी ने लिखा- मेरे अंदर भी छुपा मीमर है ब्रोज़”। मुझे दोष मत दीजिए। सारी गलती अपोजिशन की है, जिनके पास इस देश को देने के लिए कुछ भी कंस्ट्रक्टिव नहीं है। 2014 से उनका एक ही एजेंडा रहा है- मोदी के प्रति नफरत। मैं कैप्शन के लिए बेहतर भाषा का प्रयोग कर सकता था। उसके लिए माफी। मैंने सबक सीख लिया है।