बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर एक से एक नायाब फिल्मों में काम कर चुके हैं। दूसरी तरफ रणवीर शुरू से ही अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जाने जाते हैं।यही कारण है कि वह अपनी ड्रेसिंग सेंस के कारण कभी कभी फैंस के बीच छा भी जाते हैं तो कभी कभी जमकर ट्रोल भी होते हैं।
खास बात ये है कि रणवीर अजीबोगरीब कपड़े पहनने में कभी भी पीछे नहीं हटते हैं।रणवीर सिंह अपने इसी अतरंगे फैशन और स्टाइल के जरिए बॉलीवुड में जाने जाते हैं। लेकिन हाल में रणवीर सिंह कुछ ऐसा पहन कर फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिस पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।
इस अतरंगी स्टाइल को और अतरंगी बना दिया है उनकी रंग बिरंगी पैंट ने। दरअसल रणवीर ने जो पोल्का डॉट पहना है। उनके इस स्टाइल को 70 के दशक की एक्ट्रेस जमकर पहनती थीं। अब रणवीर के इस स्टाइल पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह दीपिका पादुकोण के कपड़े पहनकर गए हैं।