बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। वह अभियन को जीवंत बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। रणवीर सिंह ने यह एक बार फिर से साबित कर दिया है। रणवीर हाल में विवादित फिल्म पद्मावत के लिए काफी फिट बॉडी बनाई थी। लेकिन फिर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए जो जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है वह काबिले तारिफ है।
पद्मावत की शूटिंग पूरी होने के बाद अब रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुली बॉय' की शूटिंग में बिजी हो चुके हैं। इसी फिल्म के लिए उन्होंने अपने लुक और बॉडी में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पद्मावत से गुली बॉय तक के सफर को एक तस्वीर भी शेयर की है।
वहीं बता दें रणवीर सिंह के इस ट्रांसफॉर्मेशन की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। उनके दोनों ही लुक फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। दोनों की फिल्मो में उनका लुक और करेक्टर एकमद अलग है।