रंगोली ने किया नए घर में प्रवेशकंगना रणावत की बहन रंगोली चंदेल ने अपने नए घर में प्रवेश कर लिया है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने इस दौरान हुई पूजा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं.
तस्वीरों में दोनों बहनें पैठनी साड़ी पहने दिख रही हैं. रंगोली ने लिखा, ''इस लॉकडाउन में मेरे घर की साइट पर जाने में मुश्किल आ रही थी. सौभाग्य से हम ग्रीन जोन में थे, इसलिए अजय और मैंने घर में रहने का फैसला किया ताकि बाकी काम पूरा किया जा सके. हमने अपने घर में वार्मिंग पार्टी को स्थगित करने का फैसला किया और केवल पूजा ही की.''
उन्होंने आगे लिखा, ''सुबह जब कंगना ने मुझे अपने घर के लिए रवाना होते देखा तो वह मेरे ट्रैक सूट में मुझे देखकर चौंक गईं और चिल्लाई कि क्या तुम तैयार नहीं हो रही हो? मैं ऐसी थी जैसे कोई नहीं आ रहा है. उसने कहा कि यह एक विशेष दिन है, कुछ करते हैं. और फिर कुछ ऐसा किया कि हम पैठनी साड़ी में आ गए.'' गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से पूजा में सिर्फ घर के लोग शामिल हुए.