रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव स्टोरी इन दिनों बॉलीवुड का सबसे हॉटेस्ट गॉसिप प्वाइंट हैं। रणबीर और आलिया कई बार मीडिया से इशारों इशारों में एक दूसरे से डेट करने की बात स्वीकार कर चुके हैं लेकिन मंगलवार को Zee Cine Awards में जिस तरह एक-दूजे के हाथों में हाथ डाले नज़र आए।
रणबीर ने आलिया के साथ ज़ी सिने अवार्ड के सेट पर आलिया भट्ट की डेब्यू फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के हिट गाने 'इश्क वाला लव' पर डांस भी किया।
आपको बता दें कि करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड के तीन स्टार किड (आलिया, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा) ने अपना डेब्यू किया था।
रणबीर और आलिया जल्द ही अयॉन मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में लीड पेयर के तौर पर नजर आने वाले हैं।
मंगलवार की शाम को मुंबई के बांद्रा में आयोजित जी सिने अवॉर्ड सेरेमनी में जब बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंचीं थीं लेकिन सबकी निगाहें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर टिकी रहीं।
शो के होस्ट विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन के कहने पर आलिया और रणबीर ने 'इश्क वाला लव' गाने पर रोमांटिक परफॉर्मेंस दी। जब से आलिया और रणबीर के इश्क के चर्चे शुरू हुए हैं उसके बाद से यह पहला मौका था जब दोनों ने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ इस तरह शिरकत की हो।
आलिया ने फ्लोरल प्रिंट का गाउन पहन रखा था जिसमें वो किसी राजकुमारी जैसी लग रही थीं। वहीं रणबीर ने व्हाइट कैजुअल शर्ट के साथ ब्लैक टाउजर पहना था जो उनपर फब रहा था।