दक्षिण भारतीय फिल्मों के शानदार एक्टर राणा दग्गुबाती अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। राणा ने अपने करियर में अब तक बॉलीवुड और साउथ दोनों में गहरी छाप छोड़ी है। राणा अक्सर चर्चा में रहते हैं। राणा ने बाहुबली में भल्लारदेव के किरदार से हर किसी को दीवाना किया था। वहीं, बॉलीवुड हो या फिर टॉलीवुड दोनों में सितारों के रिलेशन की खबरें हमेशा जोरों पर रहती हैं। रिलेशन को लेकर चर्चा में राणा भी रहते हैं। अब राणा मे अपने रिलेशनशिप पर आधिकारिक मुहर लगा दी है।
राणा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं।राणा दग्गुबाती के फेम के आगे फैंस उनकी कमियां भी भूल जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि राणा दग्गुबाती एक आंख से देख नहीं सकते हैं। खुद राणा दग्गुबाती ने एक तेलगू शो के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी एक आंख की रोशनी जा चुकी है।
इस शो में बात करते हुए राणा ने कहा था कि मैं अपनी बायीं आंख से ही देख सकता हूं। मेरी दाहिनी आंख किसी और की देन है। उस इंसान की मौत के बाद ये आंख मुझे दान में मिली है। अगर कभी मैं अपनी एक आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ नहीं दिखाई देगा।
राणा इस वीडियो में एक महिला से बात करते नजर आए हैं, जिसकी एक आंख खराब है। राणा उसको हिम्मत देते नजर आए थे। ये वीडियो ऐसे तो पुराना है लेकिन इन दिनों ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।