लाइव न्यूज़ :

रामू ने राजू से ठग लिये 56 लाख रुपये, जानिए राम गोपाल वर्मा पर दर्ज हुए फ्रॉड केस का पूरा कच्चा-चिट्ठा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 24, 2022 18:23 IST

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने एक प्रोडक्शन हाउस के साथ कथित तौर पर 56 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है।

Open in App
ठळक मुद्देफिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा पर एक फिल्म कंपनी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया हैराम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड को 'सत्या', 'सरकार' और 'रंगीला' जैसी तमाम हिट फिल्में दी हैंरामगोपाल वर्मा पर धोखाधड़ी का यह मामला हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है

हैदराबाद: बॉलीवुड को 'सत्या', 'सरकार' और 'रंगीला' जैसी तमाम हिट फिल्में देने वाले मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा पर फिल्मी दुनिया में लगभग तीन दशक से ज्यादा समय गुजारने के बाद धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

जानकारी के मुताबिक हैदराबाद पुलिस ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ एक प्रोडक्शन हाउस के साथ कथित तौर पर 56 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रामगोपाल वर्मा के खिलाफ शेखरा आर्ट क्रिएशन्स के कोप्पाड़ा शेखर राजू ने फ्रॉड करने का आरोप लगाया है। साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के तहत मियापुर पुलिस स्टेशन में कोप्पाड़ा शेखर राजू ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसके अनुसार राम गोपाल वर्मा ने उनसे 'दिशा' नामक की एक फिल्म बनाने के नाम पर 56 लाख रुपये लिये।

फिल्म के नाम पर पैसे लेने के वक्त वर्मा ने उनसे वादा किया था कि फिल्म रिलीज से पहले राजू से ली गई रकम वापस कर देंगे, लेकिन रामगोपाल वर्मा अपने वादे से मुकर गये और कोप्पाड़ा शेखर राजू को पैसे नहीं वापस किया।

समाचार वेबसाइट 'द न्यूज मिनट' के मुताबिक राजू ने पुलिस शिकायत में बताया है कि वो रामगोपाल वर्मा से कुछ सालों पहले एक कॉमन फ्रेंड रमना रेड्डी के जरिए मिला था। शिकायतकर्ता राजू ने रामू के मांगने पर जनवरी 2020 में 8 लाख रुपये दिये और कुछ दिनों बाद उन्होंने फिर से 20 लाख रुपये दिए।

रामगोपाल वर्मा ने राजू से वादा किया कि वो लिये पैसे छह महीने में चुका देंगे। राजू ने कहा कि फरवरी 2020 में राम गोपाल वर्मा ने उनसे फिर से संपर्क किया और फिल्म रिलीज में वित्तीय समस्याओं का हवाला देते हुए 28 लाख रुपये और मांगे, जिसे उन्होंने दे दिया। 

राजू ने पुलिस को बताया कि रामगोपाल वर्मा ने फिल्म की रिलीज पर या उससे पहले सारे पैसे वापस करने का वादा किया था, लेकिन जनवरी 2021 में उसे पता चला कि वो फिल्म के निर्माता नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रामगोपाल वर्मा ने इस मामले में उन्हें धोखा दिया है।

पुलिस ने राजू की शिकायत पर रामगोपाल वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 417 (धोखाधड़ी के लिए सजा), 420 (धोखाधड़ी) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है।

मालूम हो कि रामगोपाल वर्मा ने घोषणा की थी कि वो दिसंबर 2019 में हैदराबाद में पशु चिकित्सक दिशा के गैंगरेप और हत्या को लेकर 'दिशा' नामक फिल्म बनाएंगे।

हैदराबाद के चर्चित दिशा केस में पुलिस ने हत्या और गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार चार संदिग्धों को कथित तौर पर एक मुठभेड़ में मार दिया था। इस मामले में मृत दिशा के परिजनों ने रामगोपाल वर्मा द्वारा बनाये जा रहे फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील भी की थी। 

टॅग्स :राम गोपाल वर्माहैदराबादहिन्दी सिनेमा समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...