मुंबई, 23 सितंबर: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल में 'बिग बॉस 12' प्रतियोगी जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन के बारे में राखी सावंत ने जमकर निशाना साधा।
ऐसे में अब राखी ने अपने इंस्टा पेज पर एक वीडियो पोस्ट करके तहलका मचा दिया है। वीडियो में वह बताती नजर आ रही हैं कि वह अपने शरीर के किस अंग को दान करना चाहती हैं। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है।
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रही हैं कि, ‘दुनिया में ऐसे-ऐसे महान लोग हैं, जो अपने शरीर के अलग-अलग अंग दान करते हैं। कोई अपनी आंखे दान करता है तो कोई अपने लंग्स दान करता है। मैं भी दुनिया को कुछ दान करना चाहती हूं। मेरे पास और तो कुछ है नहीं... इसलिए मैं अपने शरीर के खास अंग को दान करना चाहती हूं।’ आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह अपने शरीर के किस अंग को दान करना चाहती हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि राखी सावंत ने इस तरह से खुलकर बात की हो। यहां तक कि राखी सावंत खुलेआम यह स्वीकार कर चुकी हैं कि उन्होंने ब्रेस्ट इन्हेंसमेंट सर्जरी कराई है, लेकिन साल 2010 में उन्होंने यह दावा किया वो ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूव करा चुकी हैं।