अपनी आवाज से करोड़ों दिलों को छूने वाले पाकिस्तानी प्लेबैक सिंगर राहत फतह अली खान को लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मानद की उपाधि से नवाजा गया। पाकिस्तानी सिंगर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई। बुधवार को हुई इस सेरेमनी की जानकारी सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।
न्यूज इंटरनेशनल रिपोर्ट के में सिंगर राहत फतह अली खान ने बताया कि उन्हें दुनिया के फेमस एजुकेशन इंस्टीट्यूट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ये हॉनर्र दिया गया है। ये उनके और उनके परिवार के साथ उनके फैंस के लिए बेहद खास दिन है। साथ ही ये इसलिए भी खास है क्योंकि म्यूजिक को ये इतना खास अवॉर्ड दिया जा रहा है।
अपनी डॉक्टरेट की डिग्री को लेने के बाद सिंगर गुरुवार को यूनिवर्सिटी में अपनी खास परफॉर्मेंस भी दी। राहत फतह अली उन आठ लोगों में से एक हैं जिन्हें इस साल ये उपाधि दी गई हैं। राहत फतह अली खान को उपाधि देने से पहले यूनिवर्सिटी ने उन्हें पाकिस्तानी सिंगर, मुस्लिम सूफी, डिवोशनल गानों और क्वाली के लिए प्रमुख बताया।
राहत फतेह अली खान ने 100 से ज्यादा फिल्मों में (हॉलीवुड और बॉलीवुड) गाना गाया है। वहीं 50 से ज्यादा टीवी ट्रैक्स को अपनी आवाज दी है। उनके कुछ फेमस गानों में तेरी मेरी, ओ रे पिता, आफरी-आफरी, मैं जहां रहूं जैसे कुछ फेमस गाने शुमार हैं।