'दबंग 3' से हटाए गए पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के दो गाने, अब सामने आया ये रिएक्शन

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 13, 2019 08:20 PM2019-11-13T20:20:18+5:302019-11-13T20:20:18+5:30

इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड कलाकारों और फिल्म निर्माता और निर्देशकों ने सर्वसम्मति से फैसला किया था कि वे तब तक पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे, जब तक पुलवामा में आतंकवादी हमलों के बाद स्थिति में सुधार नहीं होता।

Two songs of Pakistani singer Rahat Fateh Ali Khan removed from Salman Khan's film Dabangg 3 | 'दबंग 3' से हटाए गए पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के दो गाने, अब सामने आया ये रिएक्शन

'दबंग 3' से हटाए गए पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के दो गाने, अब सामने आया ये रिएक्शन

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' इन दिनों खूब चर्चा में है। एक चर्चा यह भी हो रही है कि इस फिल्म से सलमान खान ने पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के दो गानों को हटा दिया है। गाने हटाने के बाद अब राहत फतेह अली खान की तरफ से रिएक्शन सामने आया है।

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के प्रवक्ता सलमान अहमद का कहना है कि उनके और बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि सलमान खान फिल्म 'दबंग 3' के लिए रिकॉर्ड किए गए गाने को हटाकर केवल भारत की भावनाओं का पालन कर रहे हैं।

उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'राहत ने सलमान की हिट फ्रेंचाइजी दबंग सीरिज की तीसरी फिल्म के लिए दो गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्होंने पिछली दोनों दबंग फिल्मों के लिए तेरे मस्त मस्त दो नैन और नैना बड़े दगाबाज गाए थे। हर कोई इन गानों को रखना चाहता था और वे वास्तव में अच्छे थे।'

उन्होंने आगे कहा कि 'राहत का गाना जारी किया जाता, तो विवाद होता । फिल्म प्रभावित होती और कोई भी ऐसा नहीं चाहता। इसलिए हमने गाना रिलीज नहीं किया। यह खराब बात नहीं है। सलमान खान ने जानबूझकर गाना नहीं रिलीज किया। दिए गए समय में फिल्म इंडस्ट्री और देश की भावनाओं का सलमान खान ने केवल पालन किया।'

अहमद खान ने कहा, 'निश्चित रूप से अंत में सलमान खान को अपने देश के हितों को देखना होगा, इसलिए मुझे नहीं लगता कि एक कलाकार के तौर पर उनके पास कोई विकल्प हैं और उन्होंने ऐसा परिस्थितियों को देखते हुए किया हैं।’

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड कलाकारों और फिल्म निर्माता और निर्देशकों ने सर्वसम्मति से फैसला किया था कि वे तब तक पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे, जब तक पुलवामा में आतंकवादी हमलों के बाद स्थिति में सुधार नहीं होता।

Web Title: Two songs of Pakistani singer Rahat Fateh Ali Khan removed from Salman Khan's film Dabangg 3

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे