राहत फतेह अली खान का नौकर को पीटते हुए वीडियो वायरल होते ही सिंगर ने दी सफाई, कही ये बात

By अंजली चौहान | Published: January 28, 2024 07:40 AM2024-01-28T07:40:24+5:302024-01-28T07:43:43+5:30

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का एक शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो पर आक्रोश फैलने के बाद खान ने बाद में स्पष्टीकरण दिया।

Pakistan singer Rahat Fateh Ali Khan beating a servant went viral the singer gave clarification said this | राहत फतेह अली खान का नौकर को पीटते हुए वीडियो वायरल होते ही सिंगर ने दी सफाई, कही ये बात

राहत फतेह अली खान का नौकर को पीटते हुए वीडियो वायरल होते ही सिंगर ने दी सफाई, कही ये बात

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का एक शख्स को चप्पल से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में सिंगर उस आदमी से बोतल के बारे में पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं।

वीडियो में गहरे रंग का कुर्ता पहने राहत फतेह अली खान उस शख्स को बार-बार मारते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सिंगर अपने नौकर को बुरी तरह से चप्पलों, थप्पड़ों से पीट रहे हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कोहराम मच गया। यूजर्स सिंगर के खिलाफ हो गए और उनकी जमकर आलोचना करने लगे। 

सिंगर के ऐसे व्यवहार के कारण देखते ही देखते वीडियो ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गहरा आक्रोश पैदा कर दिया। ऐसे में अब सिंगर ने अन्य वीडियो के जरिए मामले में अपनी सफाई दी है।

राहत फतेह अली खान ने दी सफाई

एक अन्य वीडियो में राहत फतेह अली खान ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि उनके नौकर ने गलती की थी जिसकी सजा उन्हें मिली, लेकिन बाद में उन्होंने उससे माफी भी मांगी। 

जिस व्यक्ति को पीटा गया था, उसने कहा कि उसने एक बोतल खो दी थी जिसमें 'दम किया हुआ पानी' (पवित्र जल) था। शख्स ने कहा, "जिन लोगों ने वीडियो फैलाया है, वे मेरे 'उस्ताद' को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।"

शख्स ने कहा कि उनके गुरु राहत फतेल अली खान बाद में उनसे माफी मांगने आए थे और अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है। “उस्ताद जी आये और मुझसे माफ़ी मांगी। वह मेरे पिता, मुर्शिद, गुरु हैं और एक पिता द्वारा अपने बेटे को सजा देने में कुछ भी गलत नहीं है।" उन्होंने कहा कि इस वीडियो पर विवाद पैदा करना मेरे उस्ताद को ब्लैकमेल करने का एक तरीका है।

वहीं, राहत फतेह अली खान ने इसे उनके नौकर और उनके बीच का आपस का मामला बताया है। उनका कहना है कि उसने गलती की जिसकी सजा उसे दी गई लेकिन वह उससे प्यार भी बहुत करते हैं और वह उनके आपस का मामला है।

राहत फतेह अली खान के साथ खड़े उस व्यक्ति के पिता ने भी बाद में कहा कि एक गुरु द्वारा अपने शिष्य को दंडित करने में कुछ भी गलत नहीं है।

Web Title: Pakistan singer Rahat Fateh Ali Khan beating a servant went viral the singer gave clarification said this

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे