मुंबई: सलमान खान स्टारर 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe Your Most Wanted Bhai) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। प्रभु देवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक्शन और मारधाड़ से भरपूर है और इसमें मुख्य भूमिका में सलमान खान सहित दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और मेघा आकाश नजर आएंगे। सलमान खान इस फिल्म में राधे का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है ।
फिल्म में सलमान है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट
फिल्म राधे का ट्रेलर देखकर आपको सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' की याद दिलाए । सलमान फिल्म में एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस हैं , जिनके बारे में बतााय जाता है कि अभी तक उन्होंने 97 एनकाउंटर किया है। फिल्म के ट्रेलर में दमदार एक्शन और डायलॉग है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज एक खास गाने पर डांस करती नजर आएंगी। राधे का ट्रेलर फैंस की उत्सुकता बढ़ाने वाला है ।
फिल्म को मल्टी प्लेटफॉर्मस पर किया जाएगा रिलीज
इस फिल्म को ZEE 5 के ZEEPLEX और अन्य डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डीटूएच, डीटीएच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल पर भी प्रदर्शित की जाएगी। इस बात की जानकारी सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दी थी। कंपनी ने ट्वीट किया, 'बिल्कुल सही ईद का जश्न #Radhe : योर मोस्ट वांटेड भाई , दुनिया भर में कई प्लेटफॉर्मस पर एक साथ रिलीज हो रही है ।