मुंबई, 12 मईः आलिया भट्ट और विक्की कौशल के दमदार अभिनय से सजी फिल्म 'राज़ी' को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी राज़ी में आलिया भट्ट ने एक जासूस का किरदार निभाया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 19 साल की एक मासूम लड़की अपने मुल्क के लिए पाकिस्तान की एक आर्मी फैमिली में शादी कर लेती है। वहां तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए अकेले ही सारी सूचनाएं भारतीय अधिकारियों को भेजती है। यह फिल्म हरिंदर सिक्का के नॉवेल 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है।
यह भी पढ़ेंः- Raazi Movie Review: वतन से बढ़कर कुछ नहीं, खुद भी नहीं!
राज़ी 11 मई को रिलीज हुई और पहले ही दिन 7.53 करोड़ की कमाई कर ली है। जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया, 'अच्छे कंटेट की यह ताकत होती है। राज़ी ने पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत की है। माउथ पब्लिसिटी से राज़ी का वीकेंड कलेक्शन बढ़ सकता है। शुक्रवार को फिल्म ने 7.53 करोड़ का बिजनेस किया।'
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने अनुमान लगाया था कि राज़ी पहले दिन पांच करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। उनका मानना है था कि राज़ी में एक डेडली कॉम्बिनेशन काम कर रहा है। इसमें करन जौहर की बैकिंग है, आलिया भट्ट की एक्टिंग है और मेघना गुलजार का निर्देशन है। करीब साल भर बाद आलिया की कोई फिल्म आ रही है इसका भी फायदा मिल रहा है। हालांकि गिरीश जौहर के अनुमान से ज्यादा राज़ी ने पहले दिन साढ़े सात करोड़ रुपये कमाए।
कई फिल्म समीक्षकों ने राज़ी फिल्म को आलिया भट्ट की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना है। उनके किरदार के कई शेड हैं। मासूमियत और शातिराना किरदार निभाते हुए उनके चेहरे के भाव तेजी बदलते हैं। नीचे के फड़कते होंठों से वो जब भी स्क्रीन पर रोती हैं तो दर्शक भी भावुक हो जाते हैं। हालांकि कुछ सीन में उनकी एक्टिंग हाइवे और उड़ता पंजाब का दोहराव लगती है। इसके बावजूद वो प्रभावी लगी हैं। इसके अलावा साथी कलाकारों ने भी अभिनय में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विक्की कौशल, रजित कपूर, शिशिर शर्मा, जयदीप अहलावत, अमृता खानविलकर और सोनी राज़दान सभी ने दर्शकों को बांधे रखा है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें