देश की अर्थव्यवस्था में मंदी की रिपोर्ट को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में खारिज कर दिया है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्प्रेंस में उन्होंने कहा था कि वह रिपोर्ट जिसमें बेरोजगारी पर एनएसएसओ रिपोर्ट है झूठी है। रविशंकर ने कहा है कि अगर वाकई मंदी होती तो 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्में 120 करोड़ की कमाई कभी नहीं कर पाती। अर्थव्यवस्था एक दम सही है यही कारण है कि फिल्में इतना कमाई कर पा रही हैं। रविशंकर के इस बयान की विपक्ष ने जमकर आलोचना की थी। अब उनके इस बयान पर एक्टर प्रकाश राज ने तंज कसा है।
हमेशा अपनी बात वेबाकी से रखने वाले प्रकाश राज ने रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधा है। प्रकाश राज ने ट्वीट करके तंज कसा है। प्रकाश राज ने ट्वीट करके लिखा है कि अगर तीन फिल्मों की 120 करोड़ की कमाई से स्वस्थ इकोनॉमी का पता चलता है। क्या अब आप लीड रोल में अपने लीडर के साथ फिल्में बनाना शुरू करेंगे?'
प्रकाश राज ने इस ट्वीट के जरिए बहुत कुछ कहने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर लोग भी इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग प्रकाश के पक्ष में बात कह रहे हैं। तो कुछ विपक्ष में कह रहे हैं।