मशहूर वीडियो जॉकी व तमिल अभिनेता आनंद कन्नन (Anandha Kannan) का 48 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कन्नन पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। आनंद ने 90 के दशक और 2000 की शुरुआत में कई लोकप्रिय टेलीविजन शो को होस्ट किया था।
48 वर्षीय आनंद कन्नन के आकस्मिक निधन से तमिल फिल्म उद्योग में कई लोगों को झटका लगा है। कन्नन के निथन के बाद टीवी और फिल्मों के अभिनेता दोस्तों ने दुख व्यक्त किया है। वे सोशल मीडिया पर अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आनंद कन्नन कैंसर से जूझ रहे थे। आनंद ने टीवी पर अपने विभिन्न प्रकार के शो से दर्शकों को प्रभावित किया था।
आनंद कन्नन ने विदेशों में भी कई शो आयोजित किए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता का निधन कल रात हुई है। इस चौंकाने वाली खबर को साझा करते हुए निर्देशक वेंकट प्रभु ने ट्वीट किया, 'एक महान दोस्त एक महान इंसान नहीं रहा !! #RIPanandakannan मेरी गहरी संवेदना'।