इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. लोग इस वायरस से बचने के लिए मास्क का यूज करते दिख रहे हैं. हाल में परिणीति चोपड़ा भी एयरपोर्ट पर मास्क पहने नजर आईं. उनकी यह हरकत लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने परिणीति पर निशाना साध लिया.
अब आप सोचेंगे कि कई लोग तो मास्क पहन कर दिखते हैं. हाल में रणबीर कपूर भी मास्क पहने एयरपोर्ट से निकलते दिखे थे, फिर भला परिणीति ने मास्क पहना तो क्या बिगड़ गया. बात दरअसल ये है कि लोगों को परिणीति के मास्क पहनने से दिक्कत नहीं है, दिक्कत है उनके मास्क पहनकर फोटोशूट कराने से. जी हां, परिणीति ने मास्क पहन कर एयरपोर्ट पर ही फोटोशूट कराया और इन तस्वीरों को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी कर दिया.
इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रतिक्रिया दी, ''भगवान न करे अगर तुम्हारा कोई सगा-संबंधी मर जाए तो तुम सफेद साड़ी पहन कर उदास चेहरा लिए हुए फोटोशूट कराओगी और उन तस्वीरों को एक सैड कैप्शन के साथ ट्विटर पर पोस्ट करोगी?'' दूसरे ने लिखा, ''डियर परिणीति, ये कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है. एक खतरनाक वायरस देश में फैल रहा है वो है डर और असहिष्णुता. क्या उससे बचने के लिए कोई मास्क है?''