कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से मौजूदा समय में कई बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो पाई है। अक्षय कुमार की सूर्यवंशी से लेकर कई और फिल्मों को कोरोना के कारण अपनी रिलीज डेट आगे करनी पड़ी है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के बेटे आदित्य रावल की फिल्म रिलीज होने जा रही है। स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म ज़ी 5 ओरिजिनल के ज़रिए आदित्य रावल फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं।
परेश रावल ने ट्विटर पर खुद अपने बेटे की पहली फिल्म की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। बमफाड़ 10 अप्रैल को ज़ी 5 पर रिलीज के लिए तैयार है। अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में आदित्य को अपनी पहली फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। वहीं परेश रावल ने भी लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की है। वहीं अर्जुन रेड्डी से एक अलग पहचान बना चुकी शालिनी पांडेय बतौर एक्ट्रेस फिल्म में नजर आएंगी।
दोनों ही कलाकारों ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर अपनी-अपनी बात रखी। शालिनी के मुताबिक बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए उन्हें इसी तरह की कहानी की जरूरत थी। वहीं आदित्य ने बताया कि वह हर तरह के रोल को करना चाहेंगे। लेकिन एक लव स्टोरी से करना उनके लिए शानदार रहा।