भारत के प्रसिद्ध सैक्सोफोनिस्ट और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित कादरी गोपालनाथ का आज सुबह कर्नाटक के मंगलुरु में निधन हो गया। वे 69 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
कादरी गोपालनाथ के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं, जिनमें से मणिकांत कादरी प्रसिद्ध संगीत निर्देशक हैं। कादरी गोपालनाथ के दूसरे बेटे कुवैत में रहते हैं।