मदर्स डे का क्रेज हर किसी के अंदर देखने को मिलता है। मां को स्पेशल फील करवाने वाले इस दिन को पूरी दुनिया में धूम से मनाया जाता है। वहीं मां और बेटी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे खास रिश्ता होता है। एक बेटी अपने मां के सबसे करीब होती है और एक मां अपनी बेटी की मन के हाल उसके बिना बताए ही पढ़ लेती है।
ऐसे में मदर्स डे जो इस साल 10 मई को मनाया जाएगा। कंगना ने इसके एक दिन पहले ही अपनी मां को शुभकामनाएं दी हैं। कंगना ने अपनी मां की फोटो शेयर करके उनको खास दिन के लिए विश किया है।साथ ही कंगना ने अपनी फिल्म पंगा की एक क्लिप भी शेयर की हैं।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि एक मजबूत महिला के लिए अग्रिम रूप से बहुत खुश और धन्य मातृ दिवस की बधाई, जिसने मजबूत महिलाओं को उठाया, आशा रनौत। कंगना रनौत मदर्स डे के उपलक्ष्य में अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं! PS: मदर्स डे पर पंगा का प्रीमियर, 10 मई, रविवार को रात 12 बजे @StarGoldOfficial पर। इसे देखना मत भूलना!
वहीं, हर बेटी के लिए उसकी मां बेहद खास होती है। हर बेटी अपनी मां से कुछ कहना चाहती है। अपने दिल की बात उस तक पहुंचाना चाहती हैं। कुछ अपने दिल की बात उन तक खास अंदाज में पहुंचाती हैं तो कुछ अपने दिल में रखकर बस उसका एहसास दिलाती हैं।