मुंबई, 3 अक्टूबर: आज ऋतिक रोशन अभिनीत एक्शन फिल्म 'बैंग बैंग' ने 4 साल पूरे कर लिए और उस उपलब्धि पर अभिनेता के प्रशंसकों के बीच उमंग की लहर दौड़ पड़ी है। नतीजतन, ट्विटर पर एक नया हैशटैग '#bangbanghrithik' ज़ोरशोर से ट्रेंड कर रहा है।
"बैंग बैंग" की चौथी सालगिरह के मौके पर प्रशंसकों ने अभिनेता को ट्रिब्यूट देने के लिए एक विशेष वीडियो बनाई है। वीडियो में ऋतिक रोशन का सेक्सी अंदाज़ देखने मिल रहा है, वही फ़िल्म में दिखाई गई ऋतिक और कैटरीना कैफ की दमदार केमिस्ट्री को भी इस वीडियो में दिखाया गया है।
वीडियो में ऋतिक के क्रिस्चियन ग्रे अवतार और उनके विभिन्न रंगों का भी प्रदर्शित किया गया है। प्रशंसकों द्वारा किये गए कुछ ट्वीट:
पिछले कुछ वर्षों में ऋतिक रोशन को कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं और पॉल द्वारा एशिया के सबसे डिसाइरेबल पुरूष के खिताब से नवाज़ा गया है। साल 2014 में रिलीज हुई "बैंग बैंग" को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था।
और अब हाल ही में, ऋतिक रोशन ने अपनी आगामी फिल्म "सुपर 30" के लुक के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है जिसमें अभिनेता एक शिक्षक की भूमिका निभा रहे है। इस बैंग बैंग वीडियो में शिक्षक ऋतिक का अलग ही पक्ष देखने मिल रहा है।
फिल्मों की बात करे तो, ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म "सुपर 30" में नज़र आएंगे जिसमें वह गणित शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे है।