बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की वेब सीरीज 'पंचायत' की इन दिनों जमकर तारीफ हो रही है। 'पंचायत' में नीना गुप्ता ने गांव की एक प्रधान का रोल निभाया है। गांव की एक अनपढ़ प्रधान के रोल में उन्होंने बेहतरीन काम किया है। देश में लॉकडाउन की वजह से नीना भी क्वारंटीन टाइम घर में ही बिता रही हैं। नीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
नीना गुप्ता अक्सर अपनी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर किया, जिसमें वह अपने पति विवेक मेहरा के बाल काटते नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रिटर्न फेवर, फ्री मे कुछ नहीं मिलता।' दरअसल, नीना ने इससे पहले एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने पति से ऑयल मसाज करा रही थी।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'पति को इस्तेमाल करो ना।' वहीं इससे पहले नीना ‘पंचायत’ को स्टार रघुबीर यादव के साथ वाली थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में दोनों बेहद यंग दिख रहे हैं। नीना से पहले अनुष्का शर्मा विराट कोहली के बाल काटते नजर आ चुकी हैं। वहीं सोनम कपूर भी पति के लिए हेयर ड्रेसर बन चुकी हैं।