लाइव न्यूज़ :

नवाजुद्दीन पर बड़ा आरोपः पत्नी को 7 दिन से खाना नहीं दिया, बाथरूम नहीं जाने दिया, आलिया सिद्दीकी के वकील ने किया दावा

By अनिल शर्मा | Updated: February 1, 2023 09:08 IST

आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि अभिनेता के परिवार ने यह भी सुनिश्चित किया कि मैं उनके खिलाफ उचित अदालती मामले दर्ज करने के लिए अपने मुवक्किल का फाइलों पर कोई हस्ताक्षर ना ले पाऊं। उन्होंने कहा कि कई स्तरों पर रोके जाने और धमकी दिए जाने के बावजूद कोई पुलिस अधिकारी नहीं आया।

Open in App
ठळक मुद्देनवाजुद्दीन की पत्नी के वकील रिजवान ने अभिनेता और उनके परिवार पर कई आरोप लगाए हैं।रिजवान ने कहा कि आलिया को हफ्तों से बाथरूम का इस्तेमाल नहीं करने दिया जा रहा है, भोजन भी नहीं मिल रहा।रिजवान ने यह भी कहा कि उसे सख्त सुरक्षा के बीच रखा गया है और रहने की जगह सीसीटीवी भी लगाया गया है।

मुंबईः नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील ने अभिनेता और उनके परिवार पर कई आरोप लगाए हैं। रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि अभिनेता और उनके परिवार के सदस्यों ने पिछले एक हफ्ते से उनके मुवक्किल को 'भोजन, बिस्तर, नहाने के लिए बाथरूम' उपलब्ध नहीं कराया है।

रिजवान ने एक बयान में कहा, "नवाजुद्दीन और उनके परिवार के सदस्यों ने मेरे मुवक्किल आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की।'' आलिया के वकील ने यह भी कहा कि अभिनेता के परिवार ने आलिया के खिलाफ अत्याचार की एक अपुष्ट आपराधिक शिकायत दर्ज की और पुलिस के जरिए उन्होंने गिरफ्तार करने की धमकी दी।"

रिजवान ने कहा कि इस मामले में पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा किया। उन्होंने कहा कि मैं सीधे तौर पर पुलिस विभाग की कार्रवाइयों और विफलताओं को उनके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता, फिर भी तथ्य यह है कि कोई भी पुलिस अधिकारी कभी भी मेरे मुवक्किलों के अधिकारों की रक्षा के लिए नहीं आया।

रिजवान ने आगे कहा कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने पिछले सात दिनों में यह सुनिश्चित किया है कि मेरे मुवक्किल को कोई भोजन, कोई बिस्तर और नहाने के लिए बाथरूम नहीं दिया जाए। उन्होंने मेरे मुवक्किल के चारों ओर कई बॉडीगार्ड भी तैनात किए हैं और जिस हॉल में मेरी मुवक्किल अपने नाबालिग बच्चों के साथ रह रही है, वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं।

आलिया के वकील द्वारा लगाए आरोपों की सूची यही नहीं खत्म हुई। उन्होंने आगे कहा कि अभिनेता के परिवार ने यह भी सुनिश्चित किया कि मैं उनके खिलाफ उचित अदालती मामले दर्ज करने के लिए अपने मुवक्किल का फाइलों पर कोई हस्ताक्षर ना ले पाऊं। उन्होंने कहा कि कई स्तरों पर रोके जाने और धमकी दिए जाने के बावजूद कोई पुलिस अधिकारी नहीं आया।

बकौल रिजवान- किसी तरह मैं मेरे मुवक्किल के हस्ताक्षर प्राप्त करने में कामयाब रहा। अब अदालतों में कई मामले दायर किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, आलिया ने दावा किया कि नवाजुद्दीन की मां द्वारा संपत्ति विवाद को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद घर पर उन्हें परेशान किया जा रहा था। आलिया फिलहाल नवाजुद्दीन के अंधेरी वाले घर में रह रही हैं। पासपोर्ट मुद्दों के कारण आलिया कथित तौर पर अपने बच्चों यानी और शोरा के साथ दुबई से लौटी थीं।

टॅग्स :नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीThamma box office collection day 1: पहले दिन 25.11 करोड़ रुपये, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने सिनेमाघरों में किया धमाल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वीडियो वायरल, राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, भड़के यूजर्स

बॉलीवुड चुस्कीटीकू वेड्स शेरू को मिल रही नकारात्मक समीक्षाओं पर कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कृपया पेड ट्रेंड्स पर न जाएं

बॉलीवुड चुस्कीJogira Sara Ra Ra Box Office Collection Day 2: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' ने कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड चुस्कीनवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- छोटे शहरों में ही होता है सच्चा रोमांस, वो बैंक बैलेंस पर विचार किए बिना प्यार में पड़ जाते हैं

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया