कोरोना वायरस का कहर इन दिनों पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। भारत में भी वायरस के कारण स्थिति खराब नजर आ रही है। वहीं, इस वायरस के कारण इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन बना हुआ है। लॉकडाउन के कारण से एक लंबे समय से हर कोई अपने घरों में कैद है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई (Mumbai) से मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पहुंचे हैं।
एक्टर के यूपी पहुंचने के इस मामले को लेकर हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स सिद्दीकी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी काफी बीमार थीं, इसलिए वह गांव गए हैं, ईद मनाने के लिए नहीं। पुलिस के मुताबिक मुंबई से उत्तर प्रदेश तक का सफर करने के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार को 14 दिन के क्वारंटीन किया गया है।
शम्स सिद्दीकी ने अपने ट्वीट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बुढाना आने के बारे में बताते हुए लिखा, "हाल ही हमारी बहन का कैंसर से निधन होने के बाद, हमारी 71 वर्षीय मां की तबीयत काफी खराब है। इसलिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मां के साथ बुढाना जाना पड़ा, ईद मनाने के लिए नहीं।
पीटीआई की खबर के अनुसार एक्टर मुंबई से मुजफ्फरनगर पहुंचते ही पूरे परिवार के साथ क्वारंटाइन (Quarantine) हो गए हैं।नवाज लॉकडाउन के दौरान मुंबई से रवाना होकर अपने पुश्तैनी घर मुजफ्फरनगर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि वो 11 मई को अपनी मां, भाई और भाभी के साथ मुंबई से आए हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दकी हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं और बॉलीवुड की कई महत्वपूर्ण फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। उनके करियर की शुरूआत 'शूल' और 'सरफरोश' जैसी फिल्मों से हुई थी लेकिन इन फिल्मों में उनका किरदार काफी कम समय के लिए था। इसके बाद उन्होंने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया उनके काम को हर तरफ से काफी सराहा गया लेकिन असली पहचान उन्हें 'पीपली लाइव', 'कहानी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'द लंच बॉक्स' जैसी फिल्मों से ही मिली। लगातार संघर्षों के बाद अब वह एक सफल अभिनेता बन चुके हैं। और कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। नवाजुद्दीन की कुछ बेहतरीन फिल्में कहानी, बॉम्बे टॉकीज, किक, मांझी द माउंटेनमैन, रईस, मंटो, ठाकरे, और फोटोग्राफ हैं।