बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपनी पूर्व पत्नी कविता के बारे खुलकर अपनी बात रखी है। राज कुंद्रा ने ई-टाइम्स को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा है कि कुछ दिनों से मेरी पत्नी शिल्पा पर कविता के एक पुराने इंटरव्यू के आधार पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, इसलिए सामने आने का फैसला किया है।
राज कुंद्रा ने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कविता इस बारे में क्या कहती हैं। लेकिन मेरी मां ने कविता और मेरी बहन के पति वंश को कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देखा है। इससे दो परिवार टूट रहे थे, लेकिन उन्होंने इसके बारे में जरा भी नहीं सोचा।
कविता के परिवार वालों ने बेटी से कभी मिलने नहीं दियाराज कुंद्रा ने कविता और उनके परिवार पर बेटी से मिलने नहीं देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद कविता से कभी बात नहीं की ना ही करना चाहता हूं। लेकिन बेटी से मिलने की कोशिश की मगर कविता के परिवार वालों ने मिलने नहीं दिया। राज ने इस दौरान ये भी कहा कि वह अपनी बेटी को सिर्फ 40 दिन ही देख पाएं। उस समय कोर्ट ने भी कविता के पक्ष में ही फैसला दिया था।
शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन के पहले वायरल हुए आर्टिकल को लेकर राज ने कहा कि ये सब शिल्पा को जब भेजा तो वह नहीं चाहती थी कि मैं इस बारे में बात करूं। कविता ने धोखा दिया ठीक है, मगर जिस तरह से दो परिवार बर्बाद हुए उसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं करूंगा।
राज कुंद्रा के इंटरव्यू से नाराज हुईं शिल्पाराज कुंद्रा के इंटरव्यू से शिल्पा शेट्टी नाराज हैं। राज कुंद्रा ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि मेरे इंटरव्यू से शिल्पा नाराज हैं लेकिन सच को कभी ना कभी बाहर तो आना ही था।