महाराष्ट्र की माया नगरी कही जाने वाली मुंबई में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां डोंगरी के टांडेल गली में एक इमारत ढह गई। इस हादसे में अब तक 14 लोगों को मौत हो गई है। इस हादसे बॉलीवुड सेलेब्स भी गम में डूब गए हैं।
हर कोई मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एक्टर अर्जुन कपूर ने ट्विटर पर लिखा- 'मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं जो इस हादसे में अपनों की जान गवां बैठे हैं। उम्मीद करता हूं कि मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।'
परिणीति चोपड़ा ने लिखा है कि डोंगरी में हुए इस हादसे के बारे में सुनकर काफी हैरान हुए। इस दुख की घड़ी में मेरी दिल से पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए संवेदनाएं हैं।'
जानें पूरा मामला
मंगलवार को मुंबई में एक भूलने वाला हादसा हुआ। यहां के डोंगरी के टांडेल गली में एक इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में अब तक करीब 14 लोग की मरने की खबर सामने आ रही है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार डोंगरी में टंडेल मार्ग पर स्थित भूतल के अतिरिक्त चार मंजिल वाली यह‘केशरबाई बिल्डिंग’ सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गिर गयी।