अपने बयानों और ट्वीट को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले केआरके यानी कमाल राशिद खान मुसीबत में फंस गए हैं। दरसअल एक फिटनेस मॉडल मॉडल ने केआरके पर रेप का आरोप लगाया है। इसके लिए केआरके पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। केआरके (KRK) पर रेप की कोशिश करने का जिस महिला ने आरोप लगाया है वह एक मशहूर फिटनेस मॉडल हैं।
केआरके के खिलाफ मॉडल ने 26 जून को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है। केआरके के खिलाफ एफआईआर की कॉपी सोशल मीडिया पर काफी वायरह हो रही है। हालांकि केआरके की तरफ से इसपर ना कोई रिएक्शन आया है ना ही सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर खंडन किया है।
उधर. कमाल राशिद खान ने भी गायक अली कुली मिर्जा पर एफआईआर दर्ज करायी है। केआरके ने एक ट्वीट में मीडिया को इस बात की सूचना देते हुए ट्वीट किया कि अली कुली के खिलाफ उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है। केआरके ने स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। ट्वीट के मुताबिक कमाल राशिद खान ने अली कुली के खिलाफ सीपी मुंबई पुलिस से ऑनलाइन शिकायत की है। केआरके इन दिनों अपने दुबई वाले घर पर हैं।