मुंबई, 27 जुलाई: फिल्ममेकर मणित्नम के फैंस के लिए बुरी खबर है। मणिरत्नम की तबियत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। खबर के अनुसार उन्हें गुरुवार को सीने में दर्द उठा था।
जिसके उनको एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि वह अभी स्टेबल कंडीशन में हैं। खबर है कि इस स्थिति में मणिरत्नम के करीबी दोस्त (एक्टर्स और डायरेक्टर्स) उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं। परिजनों की ओर से अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है।
वही, मणिरत्नम के पीआरओ की मानें तो वह महज रेगुलर हेल्थ चेक-अप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। अभी डायरेक्टर के स्वास्थ की अपडेट का इंतजार किया जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मणि अस्पताल भर्ती हुए हैं, फिलहाल उनके फैंस के लिए परेशानी बनी हुई है।
साल 2004 में इससे पहले उन्हें हार्ट अटैक आ चुका है। उस वक्त मणिरत्नम फिल्म युवा बना रहे थे। बता दें, फिल्म युवा फिल्म Aayutha Ezhuthu का हिंदी वर्जन है। साल 2009 और साल 2015 में डायरेक्टर को चेस्ट पेन की शिकायत हुई थी।