बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर वह देश-दुनिया की खबरों को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर वह हमेशा अपने विचार लोगों के सामने रखते रहते हैं। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और जामिया के छात्रों के समर्थन में भी उन्होंने खई सारे ट्वीट कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाबी हासिल की।
हाल ही में उत्तर प्रदेश में मंदिर बनाने को लेकर उनके ट्वीट पर मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी ने उनकी आलोचना की। जीशान अय्यूब ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'पहले उत्तर प्रदेश को नर्क बना रहे हैं, फिर मंदिर बना के ठीक करेंगे।' इस ट्वीट पर मालिनी अवस्थी ने अपना पक्ष रखते हुए लिखा, 'इनके मन में दबी बैठी नफरत और असहिष्णुता इनके ट्वीट पर उतर आई है। भाषा देखिये, विचार देखिये, और ये एक कलाकार हैं।'
इसके बाद 'रईस', 'तनु वेड्स मनु', 'मणिकर्णिका', 'ट्यूबलाइट', 'जीरो' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' जैसी फिल्मों में काम करने वाले जीशान अय्यूब लोगों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।