मुंबई 3 सितम्बर: फेमस फिल्म निर्माता महेश भट्ट जल्द ही अपनी नई फिल्म 'जलेबी' को लेकर आ रहे हैं। अपनी इस फिल्म को लेकर महेश भट्ट ने अपने एक बयान में कहा- फिल्म जलेबी- द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव की कहानी समस्याओं और कशमकश के बीच जिंदगी जीने पर आधारित हैं।
बता दें कि महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म द्वारा समर्थित फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। महेश भट्ट ने कहा, 'जलेबी' आपको बताती है कि जब पुरानी चीजें खत्म हो जाए और कुछ नया नहीं हो रहा हो तो कैसे जीएं।
खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिये टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। वह 'कुबूल है', 'वीरा' और रियलिटी शो 'बिग बॉस' में काम कर चुकी हैं।
फिल्म में रिया चक्रवर्ती और नवोदित वरुण मित्रा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को पुष्पदीप भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं।
इस फिल्म के अलावा महेश भट्ट जल्द ही फिल्म 'सड़क 2' का निर्देशन करेंगे जो कि उनकी ही फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है। 1991 में रिलीज हुई सड़क में संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में थीं। यह अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ज्यादा कमाई की थी। ये फिल्म अगले साल 15 नवम्बर 2019 को रिलीज होगी।
ख़बरों की मानें तो सड़क 2 में आलिया भट्ट और पूजा भट्ट भी नजर आ सकती हैं। वहीं इस फिल्म संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आएंगे।