कन्नड़ की फेमस एक्ट्रेस शोभा के फैंस के लिए बुरी खबर है। सीरीयल Magalu Janaki की एक्ट्रेस की कार एक्सिडेंट में मौत हो गई है। बुधवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में उनकी मौत हो गई। आईबी टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो उनकी कार का टायर फटने से हो गया जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट्स की मानें तो शोभा कई लोगों के साथ बुधवार को बनशंकरी मंदिर दर्शन के लिए निकली थीं। बागालकोट जिले में इस मंदिर के जाने के बीच में ही उनके साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि रास्ते में उनकी गाड़ी का टायर फटने से मौत हो गई है।
Magalu Janaki के डायरेक्टर ने अपने फेसबुक पोस्ट पर एक दिल छू जाने वाली पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने ये खबर बताई है। आईबीटीवी की खबर के अनुसार डायरेक्टर ने लिखा है, 'बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस शोभा जो मंगला का रोल निभा रही थीं वो हम सभी को छोड़कर चली गई हैं। मैं अच्मभे में हूं। मैं अपनी सहानुभूति उनके परिवार के साथ रखता हूं।'
डायरेक्टर ने अपने फेसबुर पोस्ट पर कन्नड़ भाषा में ही ये पोस्ट लिखा है। इसके साथ उन्होंने शोभा की फोटो भी शेयर की है। शोभा सीरीयल में आनंद बेलागर की मां के किरदार निभाती थीं। जिन्हें लोग काफी पसंद करते थे।